Baba Siddiqui’s murder case: NCP (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के मर्डर मामले (Baba Siddiqui’s Murder case) में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
तीसरे की पहचान शिव गौतम के रूप में की गई है। Mumbai Police ने चौथे आरोपी की भी पहचान कर ली है। चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर (Mohammad Zeeshan Akhtar) है। तीसरे और चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।
हर पहलू की जांच कर रही मुंबई पुलिस
इस हत्याकांड पर DCP क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाडे (Datta Nalwade) ने कहा, शनिवार रात 9:30 बजे के करीब बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोलीबारी की घटना हुई।
क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। तुरंत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हर पहलू से जांच की जा रही है।
दो पिस्तौल और 28 राउंड गोलियां बरामद
आरोपी के पास से दो पिस्तौल और 28 राउंड गोलियां हबरामद किए गए हैं। 21 तारीख तक उनकी कस्टडी मिली है।
बाबा सिद्दीकी जब अपने बेटे के ऑफिस से बाहर निकले और वे कहीं जा रहे थे, तभी Firing की गई। तीन हमलावर थे। बाबा सिद्दीकी के पास Non Categories सुरक्षा थी। तीन लोग उनके सुरक्षा के लिए दिए गए थे।