रांची: गोंदा थाना पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों (Cyber Thugs) को साइबर सेल रांची (Cyber Cell Ranchi) के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। इनमें गिरिडीह निवासी ब्रह्मदेव पासवान और सोनू कुमार (Brahmdev Paswan and Sonu Kumar) वर्णवाल शामिल हैं।
इनके पास से एक लाख 95 हजार 600 रुपये, 12 चेक बुक, 34 डेबिट कार्ड, एक प्रीपेड कार्ड, आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक 64 GB का पेनड्राइव, विभिन्न ने कंपनी का आठ सिम कार्ड, 12 पीस आधार कार्ड और दो पीस पैन कार्ड (Aadhar card and Two Piece PAN Card) बरामद किया गया है।
गांधीनगर से दोनों को किया गिरफ्तार
साइबर डीएसपी यशोधरा और गोंदा थाना प्रभारी रवि ठाकुर (Cyber DSP Yashodhara and Gonda police station in-charge Ravi Thakur) ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि 19 जून को बरियातू के एदलहातू निवासी रीता देवी ने थाने में शिकायत की थी कि ब्रह्मदेव प्रसाद और सोनू कुमार वर्णवाल ने सात हजार रुपये की ठगी की है। इसके बाद साइबर सेल एवं गोंदा थाना ने संयुक्त टीम बनाकर कांके के गांधीनगर से दोनों को गिरफ्तार किया।
DSP ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों आरोपितों ने ठगी करने का अपराध स्वीकार किया और बताया कि लोगों को बिजनेस प्रोवाइड (Business Provided) कराने के नाम पर ठगी करते हैं।
सात महीने से अपराध की घटना को अंजाम दे रहे
साथ ही बताया कि अलगृअलग लोगों से अबतक 41 हजार रुपये की ठगी की थी। साथ ही फर्जी अकाउंट खोलने में Axis Bank गिरिडीह ब्रांच के कर्मचारी रमित सिंह की मिलीभगत से फर्जी अकाउंट (Fake Account) खोला करते थे। वे करीब सात महीने से धोखाधड़ी एवं साइबर अपराध (Fraud and Cybercrime) की घटना को अंजाम दे रहे थे।
DSP ने बताया कि छापेमारी टीम में रंजन कुमार साह विवेक कुमार अजय कुमार दास और लखींद्र बेदिया (Ajay Kumar Das and Lakhindra Bedia) शामिल थे।