गुमला में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गुमला: पुलिस ने गुमला थाना क्षेत्रांतर्गत चुहरू अहीरपुरवा गांव में 12 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपित अर्जुन उरांव व अनिल उरांव निवासी ग्राम चुहरू अहीरपुरवा को धर दबोचा है। दुष्कर्म की घटना 16 नवम्बर की शाम को अंजाम दी गई थी।

इस संबंध में बुधवार को गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने बताया कि पुलिस ने घटना की प्राथमिक दर्ज होने के बाद अनुसंधान दल ने महज छह घंटे के अंदर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों गांव में छिपे हुए हैं और पलायन करने के फिराक में हैं। मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने धान की गठरियों के बीच छिपे दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article