चाईबासा/रांची: पश्चिमी सिंहभूम जिले के (चाईबासा) पुलिस ने नक्सली विरोधी अभियान के दौरान भाकपा माओवादी के अनमोल दस्ते के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में सुशांत उर्फ लालचंद हेंब्रम उर्फ अनमोल दस्ते के सक्रिय सदस्य जयमन अरकी और ललित सिजुइ उर्फ टकलू शामिल है।
एसपी अजय लिंडा ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में दोनों माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।
दोनों ने चक्रधरपुर सोनुआ जाने वाली सड़क पर दिग्गी लोटा गांव के पास 14 -14 केजी के दो आईईडी बम और गोईलकेरा के नरसंडा की स्कूल में 19-19 केजी के सिलेंडर बम लगाए थे, जिसे बीते मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया था।
दोनों आरोपी पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 11 मामला दर्ज है।