रांची: झारखंड में कोरोना (Corona) के दो एक्टिव मरीज (Active Patient) मिले हैं। राज्य में कुल दो करोड़,0 29 लाख,0 70 हजार,0 880 सैंपल (Sample) की जांच की गयी है।
राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने रविवार को बताया कि पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) से एक और खूंटी (Khuti) से एक मरीज मिला है।
राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख 42 हजार 571 हो चुकी है। कोरोना से चार लाख 37 हजार 238 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि पांच हजार 331 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।
झारखंड में कोरोना का Recovery Rate 98.80 प्रतिशत है। जबकि राज्य में कोरोना का मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।