दुमका में दो पशु तस्कर गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

दुमका: जिले के मसलिया पुलिस ने दो पशु तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी । थाना क्षेत्र के फतेहपुर-पालाजोरी मुख्य सड़क पर रांगाटाँड़ के पास बीते मंगलवार को ट्रक द्वारा मवेशी तस्करी को ले जाने के क्रम दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

दुर्घटना में एक तस्कर की मौके पर मौत हो गई थी।

मृतक की शिनाख्त बिहार के रोहतास जिला के मुरादाबाद गांव निवासी कुद्दुस कुरेशी के रूप में हुई।

मसलिया पुलिस की माने तो रोहतास जिला के मुरादाबाद के सब्बीर आलम एवं मो इस्तियाक कुर्रेशी को झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत 414, 120बी/ 34 भादवी एवं 12, 13 के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share This Article