दुमका: नगर थाना पुलिस रेलवे कर्मी से मारपीट के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के शिवसुंदरी रोड़ निवासी अंकित सिंह एवं साहिल खान है।
जानकारी के अनुसार युवक रेलवे स्टेशन के माल अनलोड होने वाले साईडिंग पर नशा कर रहा था, जहां से स्टेशन पर प्रतिनियुक्त रेलवे के डी ग्रुप कर्मी कबीर अंसारी गुजर रहा था।
आरोपी युवकों को मना करने पर रेलवे कर्मी से मारपीट करने लगा। घटना की जानकारी पर आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आरोपी युवकों ने साईड पर पड़े लोहे का रड्ड से रेलवे कर्मी को मार घायल कर दिया।
भागने के प्रयास में अंकित सिंह बाईक सहित ट्रैक पर गिर गया।
मौके से आरपीएफ के जवान ने आरोपी अंकित को धर दबोच पुलिस को सौंपा।
वहीं एक अन्य आरोपी युवक साहिल खान भागने में कामयाब रहा।
पुलिस मामले में जामताड़ा के करमाटांड निवासी रेलवे कर्मी कबीर अंसारी के लिखित शिकायत पर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।