पलामू में JCB जलाने के आरोप में दो गिरफ्तार, 20 लाख मांगी थी रंगदारी

पुलिस ने इनके पास से 2 एंड्राइड मोबाइल (Android Mobile) फोन और 3 बाइक जब्त की है

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: जिले की सतबरवा पुलिस ने JCB मशीन को आग के हवाले करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

दोनों को गुरुवार को पुलिस (Police) ने मेदिनीनगर जेल (Medininagar Jail) भेज दिया है।

पुलिस के समक्ष गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने कांड में संलिप्त होने की बात कबूल की है।

घटना में 6 अपराधी शामिल

थाना प्रभारी को अपराधियों ने गुरुवार को यह भी बताया कि 20 लाख रुपये रंगदारी नहीं मिलने पर JCB मशीन को सतबरवा के ठेमी गांव में पार्क कर लगाए गए स्थल पर केरोसिन छिड़ककर जला दिया था।

इस घटना में 6 अपराधी शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपितों में एक मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के गनके गांव के संजय सिंह और दूसरा सतबरवा के फुलवरिया गांव के ज्ञानदीप सिंह है।

पुलिस ने इनके पास से 2 एंड्राइड मोबाइल (Android Mobile) फोन और 3 बाइक जब्त की है।

Share This Article