दुमका: पुलिस ने काठीकुंड से कडबिंधा बाजार (Kadbindha Bazar) तक बनाई जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य करा रहे संवेदक कंपनी (Sensor Company) से सोमवार को पांच करोड़ 70 लाख रुपए की लेवी मांगने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, एक अपराधी फरार हो गया है। गिरफ्तार अपराधियों में अजीत मरांडी और अनिल पासवान नाम शामिल है। अजीत मरांडी काठीकुंड का और अनिल पासवान (Anil Paswan) बिहार के जमुई जिला का रहने वाला है।
गिरफ्तार अपराधियों ने केमेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड (Chemec Engineers Private Limited) से पांच करोड़ 70 लाख की लेवी की मांग की गई थी।
अपराधियों ने भाकपा माओवादी स्पेशल एरिया कमेटी के लेटर पैड पर सड़क निर्माण के ठेकेदार से लेवी की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था।
अपराधियों ने 10 प्रतितश लेवी की मांग की
पुलिस ने संवेदक कंपनी के प्रतिनिधि को धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल के साथ-साथ नक्सली संगठन (Naxalite Organization) का लेटर पैड और मुहर भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक दुमका द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कडबिंधा काठीकुंड सड़क निर्माण के ठेकेदार से 5 करोड़ 70 लाख की लेवी कांड का उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।@JharkhandPolice
@homkar_amol @DigDumka pic.twitter.com/cyZiH2oUjp— DUMKA POLICE (@DumkaPolice) January 16, 2023
28 किलोमीटर लंबी यह सड़क 57 करोड़ों की लागत से बनायी जा रही है। अपराधियों ने 10 प्रतितश लेवी (Levy) की मांग की थी।