रांची: Ranchi की सुखदेवनगर थाना पुलिस (Sukhdevnagar Police Station) ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के दो आरोपितों केशव सिंह और रितिक यादव उर्फ बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया है।
दोनों सुखदेवगनर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल (Mobile) और सिम कार्ड (SIM card) बरामद किया गया है।
टावर लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ़्तारी
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि 29 नवम्बर को पवन कुमार सिंह उर्फ बबलू चौधरी ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के दौरान प्रयोग किये गये मोबाइल नम्बर के टावर लोकेशन (Tower Location) के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया।
SP ने बताया कि टीम में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा, मनदीप उरांव, अजीम अंसारी, शाह फैसल और SSP की क्यूआरटी टीम (QRT team) शामिल थे।