गिरिडीह: सरिया थाना पुलिस (Sariya Thana Police) ने जाली नोटों (Counterfeit Notes) का धंध करने वाले एक धंधेबाज के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है।
दोनों को सरिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग ममलों में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दूसरा आरोपित सरिया थाना का अशोक पासवान शामिल
इस संबंध में रविवार को थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य (Santosh Kumar Maurya) ने बताया कि धनवार OP क्षेत्र के पूरनपतारी निवासी रितु महतो के पुत्र भातो महतो पर सरिया के पवित्र तीर्थ स्थल राजदह में जाली नोट खपाने का मामला दर्ज था ।
दूसरा आरोपित सरिया थाना का अशोक पासवान शामिल है। उसे कोरियाटांड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।