मेदिनीनगर: पुलिस ने 12 जनवरी को सदर प्रखंड के मटपुरही दांगी टोला के पास मानव कंकाल (Human Skeleton) मिलने के मामले में आरोपित राकेश कुमार वैद्य और पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
आरोपित राकेश कुमार बैद्य ने साले के साथ मिलकर पिता की हत्या (Murder) की। संपत्ति विवाद में 10 जनवरी को घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस (Police) ने मृतक का जूता, घड़ी, बेल्ट, टोपी, मोबाइल फोन को भी बरामद किया है।