देवघर: Deoghar के नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक (Shiksha Sabha Chowk) के पास बुधवार की रात हुए गैंगवार (Gangwar) के मामले में एसपी सुभाष जाट को मिली गुप्त सूचना पर दो शूटरों (Shooters) को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों में शूटर रोहित केशरी और उपेंद्र राउत उर्फ टाइगर शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल हथियार (Weapons) और खोखा भी बरामद किया है।