पलामू में हेरोइन तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: जिले के हुसैनाबाद पुलिस ने शुक्रवार को हेरोइन तस्करी (Heroin smuggling) के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 पुड़िया हेरोइन भी बरामद किया है।

इस संबंध में SDPO पूज्य प्रकाश ने बताया कि थाना प्रभारी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बक्शी हाई स्कूल (Bakshi High School) के समीप छापेमारी की गई।

पुलिस ने युवकों को पकड़ा। युवकों के पास से पुलिस को 15 पुड़िया हेरोइन मिली, जिसका वजन 1500 मिलीग्राम है।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान शक्ति पटेल और सरबाज आलम उर्फ मिस्टर सिद्दिकी के रूप में हुई है।

पुलिस की पूछताछ (inquiry) में दोनों ने हेरोइन की आपूर्ति करने वाले तीन लोगों का नाम बताया है, जिनमें शहर के ही निखिल सिंह, सद्दाम और खुशबू खातून का नाम शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article