सिमडेगा: पुलिस ने बालिका तस्करी के आरोप में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू कर बरामदगी के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बांसजोर के गंझुटोली निवासी दोसू डोमरा ने दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने की प्राथमिकी एएचटीयू थाना में दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एएचटीयू थाना प्रभारी तथा बांसजोर ओपी प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर बांसजोर निवासी तूफान नायक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तूफान नायक के एक सहयोगी अजुर्न नायक को भी गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर पैसे का लालच देकर कहीं बाहर ले जाकर बेचने की योजना बना रहा था।
इसी क्रम में एएचटीयू थाना प्रभारी और बांसजोर ओपी प्रभारी ने संयुक्त रूप से छापामरी अभियान चलाकर तूफान नायक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के क्रम में तूफान नायक की निशानदेही पर अर्जुन नायक को भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों के खिलाफ बांसजोर एएचटीयू थाना में जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।