गुमला में हिरण को मारने के आरोप में दो अरेस्ट

Digital News
1 Min Read

गुमला: घाघरा थाना (Ghaghra Police Station) के आदर वन क्षेत्र के लपसर कुंबाटोली निवासी (Lapsar Kumbatoli Resident) लखन मुंडा और राम प्रसाद उरांव को हिरण (Deer) मारने के आरोप में फॉरेस्टर शेखर सिंह द्वारा गिरफ्तार (Arrest) कर सोमवार को गुमला जेल (Gumla Jail) भेज दिया गया है।

फॉरेस्टर शेखर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी लपसर जंगल (Lapsar Jungle) से कुछ लोगों द्वारा फंदा डालकर जंगली हिरण को खाने की नियत से पकड़कर रखा गया है।

गुमला में हिरण को मारने के आरोप में दो अरेस्ट Two arrested for killing deer in Gumla

वन कर्मियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया

वन कर्मियों द्वारा लपसर कुंबाटोली पहुंच जांच अभियान (Investigation Campaign) चलाया गया। जांच के क्रम में राम प्रसाद उरांव के घर से जंगली हिरण का मांस करीब दो किलोग्राम बरामद किया गया है।

हिरण के शिकार करने वाले राम प्रसाद उरांव व लखन मुंडा को गिरफ्तार कर गुमला जेल (Gumla Jail) भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article