रांची: नामकुम थाना (Namkum Police Station) पुलिस ने फर्जी पुलिस (Fake Police) बनकर हाईवा गाड़ी के चालक से रुपये लूटने और कागजात लूटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार (Arrest) लोगों में चंदन सिंह और अनिल कुमार यादव शामिल है।
इनके पास से एक SBBL 12 बोर का गन, पुलिस बोर्ड लगा हुआ बोलेरो वाहन, कांड में लूटा हुआ 17 हजार 500 रुपये और लुटा हुआ हाईवा गाड़ी का कागजात और लाइसेंस बरामद किया गया है।
25 हजार रूपये लूट कर सदाबहार चौक की और भाग गये
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि बुंडू निवासी जीवन सिंह मुंडा ने शिकायत की थी कि नामकुम बाजार के नजदीक दो व्यक्ति अपने आप को पुलिस अधिकारी बताते हुए इनके हाईवा गाड़ी के कागजात की मांग की।
उन्होंने कागजात दिखाया गया तो दोनों व्यक्तियों द्वारा यह कहते हुए पचास हजार रूपये की मांग की गयी कि तुम्हारा कागजात सही नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया
जब जीवन ने फोन से अपने हाईवा के मालिक से बात कराया गया तो दोनों ने गाली देते जीवन के पॉकेट में रखे 25 हजार रूपये लूट कर सदाबहार चौक की और भाग गये।
SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।