रांची: पुलिस ने Corona की फर्जी रिपोर्ट (Fake Report) बनाने के आरोप में रविवार को अमरजीत और सन्नी को गिरफ्तार किया है।
इस मामले को लेकर रिम्स के अधीक्षक ने बरियातू थाना (Bariatu Police Station) में प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई थी।
इसके बाद संजय तिवारी फरार
संजय तिवारी ने सरेंडर से बचने के लिए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) का फर्जी सर्टिफिकेट (Fake Certificate) बनाया था।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मिली अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद संजय तिवारी को 25 मार्च को सरेंडर करना था लेकिन उसने 27 मार्च को Corona Positive Report अदालत में दे दिया।
अपने आप को RIMS में इलाजरत बताया। हालांकि, ED ने जांच की तो फर्जी पाया। इसके बाद संजय तिवारी फरार हो गया।
बीते शनिवार को ED की टीम संजय तिवारी के अरगोड़ा स्थित आवास पर छापेमारी की थी लेकिन वो फरार था।