रांची BIT में वारदात की योजना बनाते दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मेसरा ओपी (BIT Mesra OP) पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

इनमें आफताब अंसारी और राम रतन मुंडा उर्फ रतिया शामिल हैं।

इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक चाकू, 2 मोबाइल और एक कार बरामद हुआ है।

सदर DSP प्रभात रंजन बरवार ने शनिवार को Press Conference में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी नेवरी सिरत नगर रिंग रोड के पास वारदात की योजना बना रहे हैं।

आरोपितों के खिलाफ पूर्व में मेसरा ओपी में मामला दर्ज

सूचना पर सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक फरार हो गआ। इनके पास के हथियार बरामद किया गया।

दोनों गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पूर्व में मेसरा ओपी में मामला दर्ज है।

DSP ने बताया कि छापेमारी टीम में मेसरा ओपी (B.I.T Mesra OP) प्रभारी सुमित कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

TAGGED:
Share This Article