गिरिडीह में बाइक चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री करने वाले कर्माटांड़ क्षेत्र के बरमुंडी के घर से दो मोटरसाइकिल बरामद की

News Update
2 Min Read

गिरिडीह: बाइक चोरी करने वाले दो चारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने इनके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद की है।

बुधवार को SDPO अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता (Press Conference) कर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना (Narayanpur Police Station) क्षेत्र के मजीद अंसारी और मुकद्दर अंसारी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को गांडेय थाना इलाके में मनोज गोप नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल घर के पास से चोरी हो गई थी। मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

पुलिस को देखते ही आरोपित मौके से फरार

इसके बाद टीम ने आरोपित मजीद अंसारी को गांडेय से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुकद्दर अंसारी को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक बरामद की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री करने वाले कर्माटांड़ क्षेत्र के बरमुंडी के घर से दो मोटरसाइकिल बरामद की।

जिसमें एक मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। हालांकि इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस उक्त आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Article