धनबाद में रेल यात्रियों के गहने चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

टीम में उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह, उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह यादव, CIB के CT फूलचंद महतो, CT विनय कुमार, CT भगवान ओझा तथा RPF पोस्ट गोमो के सिटी चंदन कुमार शामिल

News Desk

धनबाद: मिशन यात्री सुरक्षा (Mission Passenger Safety) के तहत RPF पोस्ट, IPF और CIB धनबाद की संयुक्त टीम ने रेल यात्रियों के सोने एवं चांदी (Gold and Silver) के आभूषणों की चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया गया है।

टीम ने दो व्यक्तियों को पकड़ लिया

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त सैयद सरफराज अहमद (Syed Sarfaraz Ahmed) ने शुक्रवार को बताया कि IPF और CIB धनबाद के पर्यवेक्षण में गठित टास्क टीम ने सूचना के आधार पर Dhanbad Station Platform Number 1 पर गाड़ी संख्या 13554 को चेक किया।

टीम ने दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जबकि एक व्यक्ति भाग गया।

टीम में गोमो के CT चंदन कुमार शामिल

पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछने पर अपना नाम मुमताज अंसारी, शमशेरनगर, ऊपर कूल्ही, न्यू इमामबारा (New Imambara) के पास झरिया, वलीउद्दीन उर्फ सुजल, जामा मस्जिद के पास बेला, चौपारण (Chauparan) तथा मौके से फरार व्यक्ति का नाम सलाम अंसारी गरिमानपट्टी 10 नंबर बनियाहीर Jharia बताया।

उनके पास बरामद पिट्ठू बैग से जोड़ा सोने का झुमका, सोने का लोकेट, सोने का नोजपिन, चांदी के कुछ पायल, एक पेचकस तथा आधा ब्लेड पाया गया।

टीम में उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह, उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह यादव, CIB के CT फूलचंद महतो, CT विनय कुमार, CT भगवान ओझा तथा RPF पोस्ट गोमो के सिटी चंदन कुमार शामिल थे।