मेदिनीनगर: शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में फारूख अंसारी और विकाश यादव (Farooq Ansari and Vikash Yadav) शामिल हैं।
यह जानकारी सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग (SDPO Rishabh Garg) ने दी। आरोपित फारुख अंसारी पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।