गिरिडीह: अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह के कोपा निवासी शाहिद अंसारी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सुनील यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को गिरिडीह काॅलेज मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया था।
जबकि दोनों अपराधी काफी पहले से फरार चल रहे थे। इसी बीच पुलिस को दोनों अपराधियों के काॅलेज मोड़ के समीप मौजूद होने की सूचना मिली।
सूचना के आधार पर थाना के एएअसाई प्रमोद कुमार ने को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
बताया गया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से ही मुफसिल थाने में मामला दर्ज है।