खूंटी में तस्करी मामले में दो गिरफ्तार, छह लाख नकदी और आधा किलो अफीम बरामद

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: सीआरपीएफ और अड़की थाना पुलिस ने छह लाख चार हजार 70 रुपये नकदी और 550 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि बुधवार को सीआरपीएफ 133 बटालियन और अड़की थाना पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अड़की थाना के मदहातु और तिनतिला के आसपास अभियान चला रही थी।

उसी दौरान बंटिया और चातमहुटु रोड में चाड़ाडीह की ओर से तेज बति से आती एक मोटरसाइकिल को पुरक्षा बलों ने रोका।

जांच के दौरान उने पास से अफीम और नकद रुपये बरामद किये गये।

गिरफ्तार किये आरोपितों में मारंगबुरू माइचीगी गांव का रौकन मुंडा पुत्र स्व सनिका मुंडा और बगड़ीटोला गिरजाटोली निवासी लक्ष्मण स्वांसी पुत्र स्व रामधन स्वांसी शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी टीम में खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार, सीआरपीएफ 133 बटालियन के उप कमांडेंट हामिद खान, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बलजीत कुमार सिंह, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार, एसआई शिवम राज, सुशांत सुंडी, प्रदीप संवैया और सीआरपीएफ तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Share This Article