रांची: मांडर थाना (Mandar Police Station) पुलिस ने NH-75 स्थित टोल टैक्स (Toll Tax) में TC का काम करने वाले तसलीम अंसारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में आशीष कुमार राम और किशन महली शामिल है।
मांडर थाने में लूट को लेकर प्राथमिकी दर्ज
इनके पास से लूट का मोबाईल, लूटा गया पर्स, 500 रुपये नकद, आधार कार्ड और घटना में इस्तेमाल किया गया KTM बाइक बरामद किया गया है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने गुरुवार को बताया कि पांच जुलाई को चान्हो निवासी तसलीम अंसारी ने मांडर थाने में लूट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी।