रांची: मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा पंचायत भवन के Pragya Center Director आशीष साहू (Ashish Sahu) से शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने पांच लाख 31 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।
थाना प्रभारी राना जंग बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लूट गए पांच लाख 31 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
बताया गया कि लपरा पंचायत अंतर्गत हेसालोंग गांव निवासी आशीष साहू लपरा पंचायत भवन में डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर (Digital Seva Common Service Center) का संचालन करते हैं।
पिस्तौल का भय दिखाकर उनका बैग लूट लिया
आशीष साहू प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को सुबह अपने लपरा पंचायत स्थित प्रज्ञा केंद्र (Pragya Kendr) पहुंचे। आशीष प्रज्ञा केंद्र का ताला खोल रहे थे। इसी दौरान अज्ञात तीन अपराधियों ने पीछे से आकर पिस्तौल का भय दिखाकर उनका बैग लूट लिया।
तीनों अपराधी पल्सर बाइक (Pulsar Bike) से आए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से लूट के पांच लाख 31 हजार बरामद किए हैं।