गिरिडीह में प्रेमिका के पति पर गोली चलानेवाला प्रेमी सहित दो गिरफ्तार

हालांकि प्रेमिका का पति रब्बानी दरवाजे के पीछे छुपे जाने की वजह से बाल-बाल बच गए थे। वहीं घटना को अंजाम देकर दोनों युवक फरार हो गए थे

News Desk
2 Min Read

गिरिडीह: बिरनी प्रखंड (Birni Block) के बरवाचातर में बीते शुक्रवार को हुए गोलीकांड में बिरनी पुलिस (Birni Police) ने FIR दर्ज कर मामले में संलिप्त सद्दाम अंसारी (Saddam Ansari) एवं उमेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसके अलावा मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया

SDPO नौशाद आलम ने मंगलवार को बताया कि रब्बानी अंसारी के आवेदन पर FIR दर्ज कर सद्दाम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने दो अन्य साथियों की संलिप्तता बताई, जिसके आधार पर आरोपित उमेश पासवान को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि एक जिंदा गोली, दो खोखा, दो जिंदा बम एवं दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।

घटना को अंजाम देकर दोनों युवक फरार हो गए

उन्होंने बताया कि बरवाचातर निवासी रब्बानी अंसारी की पत्नी से तैतरीया सलैयडीह निवासी सद्दाम अंसारी का प्रेम चल रहा था। बाद में रब्बानी की पत्नी ने अपने पति को तलाक देकर मायके चली गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

तलाक के कुछ दिनों बाद 12 मई की रात प्रेमी सद्दाम अंसारी व उसके भाई निजाम अंसारी ने प्रेमिका के पति रब्बानी अंसारी के घर में घुसकर तीन राउंड फायरिंग कर दी थी।

हालांकि प्रेमिका का पति रब्बानी दरवाजे के पीछे छुपे जाने की वजह से बाल-बाल बच गए थे। वहीं घटना को अंजाम देकर दोनों युवक फरार हो गए थे।

Share This Article