रांची में PLFI का रीजनल कमांडर सहित दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

Digital News
2 Min Read

रांची: रांची अनगड़ा थाना पुलिस (Angada Police Station) ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप (Supremo Dinesh Gope) के करीबी तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप (Rajesh Gope) और सूरज गोप उर्फ कोका को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से एक राइफल, दो देशी बंदूक, 10 गोली, दस मोबाइल , पांच सिमकार्ड और PLFI का सात पीस पर्चा बरामद किया है।

उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे: SSP

SSP किशोर कौशल ने गुरुवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के तीन चार हथियारबंद उग्रवादी अनगड़ा थाना क्षेत्र के जीदु गांव के समीप जंगल में अवैध हथियार (Illegal Weapon) के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

रांची में PLFI का रीजनल कमांडर सहित दो गिरफ्तार, हथियार बरामद Two arrested including PLFI's regional commander in Ranchi, weapons recovered

छापेमारी टीम दो उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

सूचना के बाद सिल्ली DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी (Raid) कर दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

SSP ने बताया कि तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप के खिलाफ रांची, खूंटी, गुमला (Gumla) सहित अन्य जिले में 67 मामले दर्ज हैं। इनमें रांची में नौ, दो सिमडेगा, 37 खूंटी, चार चाईबासा (Chaibasa) और 15 गुमला शामिल है।

SSP ने बताया कि तिलकेश्वर गोप रीजनल कमांडर हो गया था। तिलकेश्वर गोप करमा उरांव के साथ संगठन में जुड़ा था , करमा की गिरफ्तारी के बाद, मार्टिन केरकेट्टा के साथ यह PLFI में जुड़ा था।

2011 में संगठन से जुड़ा है। 2009 में मैट्रिक किया था बाद में बेड़ो कॉलेज में पढ़ाई किया लेकिन इंटर नहीं किया।

रांची में PLFI का रीजनल कमांडर सहित दो गिरफ्तार, हथियार बरामद Two arrested including PLFI's regional commander in Ranchi, weapons recovered

छापेमारी टीम में ये लोग शामिल

SSP ने बताया कि तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप के खिलाफ झारखंड सरकार ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।

SSP ने बताया कि छापेमारी टीम (Raid Team) में थाना प्रभारी बृजेश कुमार, रितेश लाकड़ा सचिन लकड़ा, बलेंद्र कुमार प्रवीण तिवारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

TAGGED:
Share This Article