हजारीबाग: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोनार पेट्रोल पंप के समीप 55 पेटी अवैध शराब के साथ एक पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया है।
वाहन चालक अमित कुमार व चालक सह मालिक राजीव रंजन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अवैध शराब में 38 पेटी मैकडॉवेल, 12 पेटी इंपीरियल ब्लू और 5 पेटी रॉयल स्टैग बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि गस्ती टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पिकअप वैन में लदा अवैध शराब को पकड़ा गया।
अवैध शराब को बोरा से ढक कर रामगढ़ से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।