दुमका में कोयला लदा ट्रैक्टर के साथ दो गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

दुमका: गोपीकांदर पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पांच टन कोयला लदे एक ट्रैक्टर सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी थानेदार आनंद कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

कोयला तस्कर सुनील कुमार पाल और बबलू मंडल को गिरफ्तार किया गया है।

कोयला और जब्त ट्रैक्टर को थाना परिसर में रखा गया है। बबलू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पूरेपानी और सुनील कुल्हापाथर का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक रामगढ़ के कई कोयला तस्कर ओडमो अवैध कोयला खदान में सक्रिय है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गिरफ्तार तस्कर पहले भी काम कर चुके है। सुनील गोपीकांदर प्रखंड के बड़ोनिया स्कूल का शिक्षक भी है। सुनील ट्रैक्टर मालिक भी है।

Share This Article