चतरा में अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: जिले की सदर थाना पुलिस (Sadar Thana Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार (2 People Arrested) किया है। इनमें उत्तम कुमार मुंडा और रंजीत कुमार शामिल हैं।

इनके पास से 375ml का Royal Stage Company  का 282 बोतल, 375 ml का इंपीरियल ब्लू (Imperial Blue) 285 बोतल, 375 ml का मैक डबल का 68 बोतल, एक बोलेरो और दो मोबाइल बरामद किया गया है।

पुलिस दोनों से कर रही है पूछताछ

यह जानकारी शुक्रवार को SDPO अविनाश कुमार (Avinash Kumar) ने दी। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Share This Article