लोहरदगा: Sadar Thana क्षेत्र अंतर्गत इरगांव स्टेशन के समीप से शनिवार को लोहरदगा पुलिस (Lohardaga Police) ने एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है।
साथ ही उसके निशानदेही पर एक और लुटेरे की गिरफ्तारी (Arrest) की गई। वही अंधेरे का फायदा उठाकर दो लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।
पुलिस फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। Arrest अपराधियों की पहचान संदीप गोप गुमला जिला निवासी और मुकेश यादव कैरो थाना लोहरदगा निवासी के रूप में हुई है।
सरगना मुकेश यादव ने अपने तीन अपराधी साथियों के साथ मिलकर इरगाव से दूध बेचकर लौट रहे दिनेश यादव नामक युवक को हथियार का भय दिखाकर उसके साथ मारपीट कर उसके पास से पैसा और मोबाइल (Mobile) लूटकर धमकाते हुए 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए और फोन कर लगातार पैसे की मांग करने लगे।
पुलिस ने टीम गठन कर लोकेशन ट्रैक किया
इसी क्रम में दिनेश यादव ने सदर थाने में रंगदारी और मारपीट कर लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज (FIR Lodged) कराई । मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों की लोकेशन ट्रेस (Location Trace) कर धर दबोचा गया।
आरोपितों ने युवक को फोन कर पैसे की लेनदेन के लिए Location दिया गया, जिसे पुलिस ने टीम गठन कर लोकेशन ट्रैक (Location Track) करते हुए लोडेड देसी कट्टा के साथ अपराधी संदीप गोप को धर दबोचा संदीप के निशानदेही पर ही घटना के मुख्य सरगना मुकेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
Sadar Police Station में कांड
वही अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी भाग निकले। पुलिस ने दोनों Arrest अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्ठा, थ्री फिफ्टीन जिंदा कारतूस, एक बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल, 1800 नगद और दो मोबाइल फोन जब्त किया है।
पूरे मामले पर Sadar Police Station में कांड संख्या 74/2023, धारा 387, आर्म्स एक्ट (Arms Act) और मारपीट के साथ रंगदारी और धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सदर थाना प्रभारी (Sadar Police Station in Charge) अनिल उरांव ने बताया की दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दो अपराधियों की तलाश की जा रही है।
इनके ऊपर युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट और धमकी देते हुए तीन लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी। थाने में मामला दर्ज कर करवाई की गई है पुलिस आगे की करवाई कर रही है।