रांची: तमाड़ थाना पुलिस (Tamar police station) ने अफीम (Opium) के साथ दो smuggler को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में बजरंग मंडल और कार्तिक चंद्र भुईंया शामिल है। इनके पास से 970 ग्राम अफीम, दो मोबाईल और एक Bike बरामद किया गया है।
पेल्काडीह और बुरगादीरी में चलाया गया चेकिंग अभियान
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने गुरुवार को Press Conference में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के द्वारा ग्राम पेल्काडीह और बुरगादीरी के बीच अफीम की तस्करी की जा रही है।
सूचना के बाद SDPO अजय कुमार और SSB के सहायक कमांडेट सिद्धार्थ आर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने पेल्काडीह और बुरगादीरी में चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे। Police Team ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा। इनके पास से अफीम बरामद किया गया।