रांची: Ranchi के पुरूलिया रोड (Purulia Road) स्थित मिशन चौक पर रविवार चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो अपराधियों को लोअर बाजार पुलिस (Lower Bazar Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।
इनमें कांटाटोली के कुरैशी मुहल्ला निवासी मुर्शिद आलम व पत्थलकुदुआ निवासी रियान राजा शामिल हैं।
इनके पास से चोरी की बाइक, जिसमें फर्जी नंबर लगा हुआ है बरामद किया गया।