रांची: रांची के सदर थाना पुलिस ने बड़गांई से चोरी की बाइक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी में बड़गांई निवासी अफताब अंसारी व विक्की अंसारी उर्फ रौनक शामिल हैं।
थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बुुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि इन दोनों लोगों के द्वारा ही आईटी मोड़ से एक बाइक चोरी कर ली गई है। इसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से पुलिस ने एक चोरी की सुपर स्पलेंडर बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि बाइक को बीआईटी से उठा कर लाये हैं।