देवघर में दो ऑटो में हुई टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोग…

टक्कर होते ही मालवाहक ऑटो पलट गई, घटना के बाद खाली ऑटो का चालक फरार हो गया

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: थानान्तर्गत घोरपरास-बदिया मुख्य मार्ग स्थित घोरपरास जंगल (Ghorparas Jungle) के समीप रविवार की सुबह दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर (Auto Collision) हो गई। दुर्घटना में ऑटो सवार एक ही परिवार के 4 लोग बाल-बाल बच गये।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोरडीहा निवासी शंकर प्रसाद सिंह व सचिदानंद सिंह (Shankar Prasad Singh and Sachidanand Singh) अपने परिवार के साथ शादी समारोह में सारठ जा रहे थे।

इसी दौरान मुख्य मार्ग के घोरपरास के समीप सारवां से पहरीडीह की ओर तेज गति से जा रही मालवाहक ऑटो ने Turning पर जोरदार टक्कर मार दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई

टक्कर होते ही मालवाहक ऑटो पलट गई। घटना के बाद खाली ऑटो का चालक फरार हो गया। गनीमत रही कि Auto  पर सवार सभी लोग सुरक्षित है।

दुर्घटना की सूचना पाकर सारवां थाना कि पेट्रोलिंग गाड़ी (Patrol Car) भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article