सिमडेगा में दो ऑटो आपस में भिडे़, एक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा: आए दिन सड़क दुर्घटना (Road Accident) की खबर सामने आती रहती है। इसी क्रम केरसई थाना क्षेत्र के बुदाधार के समीप दो ऑटो की सीधी भिड़ंत (Auto Collision) हो गई।

जिसके बाद एक ग्रामीण की मौत (Death) हो गई। घटना मंगलवार के दोपहर की है। बताया गया कि रेंगारिह फागूटोली निवासी संदीप खलखो और पवन खलखो (Sandeep Khalkho and Pawan Khalkho) ऑटो से केरसई की ओर जा रहे थे।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा

इसी क्रम में बुदाधार पुल के समीप विपरित दिशा से आ रही एक अन्य Auto से इनकी ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में पवन खलखो की घटनास्थल में ही मौत हो गई।

जबकि संदीप गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल (Injured) को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Share This Article