दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के कैराबनी हरिपुर (Kairabani Haripur) मुख्य मार्ग पर ऊपर बहीयारी गांव के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर (Tractor) की चपेट में आने से तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों की मौत (Death) हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया।
सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवकों को एम्बुलेंस (Ambulance) से फ़ूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा, जहां चिकित्सकों (Physicians) ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार पल्सर बाइक सवार कैराबनी से हरिपुर की ओर जा रहे थे
जामा पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है
मृतकों (Dead) का पहचान जामा थानाहै क्षेत्र के कदमपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय कन्हैया राय एवं जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र के सतपहरी गांव के 18 वर्षीय विकास राय के रूप में हुई है।
घायल (Injured) की पहचान तालझारी थाना क्षेत्र के सतपहरी गांव के ही कृष्णा राय के रूप में हुई है। जामा पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त (Confiscated) कर लिया और कार्रवाई (Action) कर रही है।