गुमला: जतरा देख वापस अपने गांव लौटने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण चंद्र देव उरांव (34) और लोहेश्वर उरांव (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं एक अन्य युवक मुकेश उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के परिजनों के अनुसार तीनों युवक शनिवार को बाईक से बदरी गांव में जतरा (मेला) देखने गये थे। रात में तीनों बाईक से अपने गांव अटरिया लौट रहे थे।
घाघरा थाना क्षेत्र के पुटो गांव के समीप उनकी बाईक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इसमें चंद्र देव उरांव व लोहेश्वर उरांव की मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल मुकेश उरांव को ग्रामीणों के सहयोग से घाघरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
प्राथमिक इलाज के बाद मुकेश को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।
इधर रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।कर अटरिया गांव में मातम का माहौल है।