गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के चतरो-खीजुरी मुख्य मार्ग के कैरीडीह के पास मंगलवार की सुबह बाइक और स्विफ्ट कार में जोरदार टक्कर हो गई।
घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि देवरी थाना क्षेत्र के कैरीडीह के पास हुए हादसे में दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई।
इसमें बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देवरी थाना को दी।
सूचना मिलने ही देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल और एसआई अजय सोय मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं ये जानकारी जुटाने में लग गये की मृतक कहा के रहने वाले है और कैसे पूरी घटना हुई।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त कर मृतकों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।