दुमका: दो बाईक की आमने-सामने भिड़त में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार घायल हो गया।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुराबहाल चौक के समीप के पास की है। मृतक बब्लू किस्कू(22) थाना क्षेत्र के दसोरायडीह गांव निवासी है।
वहीं घायल सवार नगर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा निवासी सिराजुद्दीन अंसारी है।
जानकारी के अनुसार बब्लू किस्कू सदर प्रखंड के मारगांडो गांव से फुटबॉल का टूर्नामेंट देख घर लौट रहा था i
जहां मुड़ाबहाल चौक के समीप सामने से आ रही बाईक से टकरा गया।
स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान बब्लू की मौत हो गई।
वहीं दूसरा बाईक सवार गंभीर है। पुलिस शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम को भेज दिया।