जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट में आज सोमवार की सुबह घने कोहरे (Fog) के कारण दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर (Accident) हो गयी। घटना में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिये MGM Hospital में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची और आस-पड़ोस के लोगों से घटना की जनकारी ली।
दोनों घायलों को इलाज के लिये भर्ती कराया
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार अजीत सिंह बर्मामाइंस (Barmines) से होते ही मनीफीट की तरफ जा रहा था। वहीं दूसरा बाइक सवार गोविंदपुर से मनीफीट की तरफ ही जा रहा था।
इस बीच कोहरा के कारण वह सामने से आ रही बाइक को नहीं देख सका। जिससे यह दुर्घटना हुई घटना के बाद राहगीरों ने ही दोनों घायलों (Injured) को इलाज के लिये भर्ती कराया है।