लातेहार : लातेहार जालिम मंदिर के पास दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बता दें कि युवक केंदवाही से लातेहार की ओर आ रहा था।
उसी दौरान जालिम मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।
पैर पर गंभीर चोट
घायल युवक सदर थाना क्षेत्र के भूसूर ग्राम निवासी प्रेम रंजन यादव पिता सतेंद्र यादव है।
हादसे में पैर पर गंभीर चोट आई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए यादव को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया।