जमशेदपुर: चाकुलिया प्रखंड (Chakulia Block) की बड़ामारा पंचायत (Badamara Panchayat) के मुढ़ाल गांव के समीप बुधवार को दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में बहरागोड़ा के कटुशोल गांव निवासी अजय लोहार (28), चाकुलिया के किशोरीपुर गांव निवासी रामचांद मुर्मू (58) और धिरेन्द्र चन्द्र हांसदा घायल हो गए हैं।
सड़क दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने CHC को दी। जिसके बाद 108 एंबुलेंस से तीनों घायलों को उपचार के लिए CHC पहुंचाया गया।