बोकारो: गांधीनगर थाना (Gandhinagar Police Station) ओपी अंतर्गत जारंगडीह (Jarangdih) में सोमवार को दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में दूसरे बाइक पर सवार तीन दोस्त घायल हो गए। उज्ज्वल कुमार नाम के युवक को हल्की चोटें आई हैं और वह प्राथमिक उपचार के बाद सकुशल घर चला गया।
वहीं अन्य दोनों घायलों कुणाल कुमार सिंह (22 वर्ष) पिता तीरथ सिंह और सुनील रविदास (24 वर्ष) पिता संतोष रविदास को टेम्पो चालक अपनी टेम्पो से CCL रीजनल अस्पताल (Regional Hospital) करगली लेकर आया।
जहां दोनों का इलाज किया गया। तीनों फुसरो के रीजनल अस्पताल काॅलोनी ढोरी के रहने वाले हैं।
दोस्त से मिलने गए हुए थे तीनों युवक
घायलों ने बताया कि तीनों दोस्त सोमवार की सुबह अपने रीजनल अस्पताल कॉलोनी ढोरी से जारंगडीह एक अन्य दोस्त से मिलने गए हुए थे।
दोस्त से मिलकर तीनों एक ही बाइक से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान जारंगडीह मुख्य सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी।
जिससे तीनों दोस्त सड़क पर गिर गए। वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार भाग गया। तभी वहां से गुजर रहे एक टेम्पो चालक ने हम दोनों घायलों को CCL रीजनल अस्पताल करगली पहुंचाया।