रांची: गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के एक सरकारी शिक्षक राजीव रंजन भगत (Govt teacher Rajeev Ranjan Bhagat) के दो भाईयों नीरज जायसवाल और नमीत जायसवाल ने बैकिंग मानव सेवा संस्थान के नाम पर कई गरीब लोगों का पैसा दो गुना करने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी (Fraud) की है। इस मामले को लेकर थाने में FIR दर्ज की गई है।
गांव के लोग दबे जुबान से यह कहते हैं कि शिक्षक राजीव रंजन का सरकारी विभाग में इतना दबदबा है कि किसी भी जमीन का वो फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को बेच देता है।
पुलिस को उक्त जमीन करवानी पड़ी थी खाली
कई माफिया और सफेदपोश (mafia and white collar) लोगों के बल पर राजीव रंजन भगत यह कार्य करता है। महागामा के इलाके में इसका इतना बोलबाला है कि कोई भी शख्स इसके खिलाफ मुंह नही खोल पाता है।
पिछले एक दशक से इसने अकूत सम्पति अर्जित की है। कई एकड़ जमीन यह अपने तथा अपने रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी तरीके से ली है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से शिक्षक सरकारी जमीन (government land) का भी फर्जी कागज बनाकर घेराबंदी करने का प्रयास किया था, जिसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा किये जाने के बाद पुलिस को उक्त जमीन खाली करवानी पड़ी थी।