साहिबगंज: कोटालपोखर के जिवनपुर गांव में करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। बता दें कि शनिवार सुबह पशुस्वामी मवेशियों को लेकर बहियार चराने जा रहा था। जिस दौरान मवेशी खंभा से टुट कर गिरे 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए और मौके पर उनकी मौत हो गई।
मुआवज़े की हुई मांग
जिवनपुर गांव निवासी फितन घोष के दो मवेशी की मौत की मौत हो गई। घटना को लेकर मवेशी पालक ने उचित मुआवज़े की मांग की है।