बोकारो: चास (Chas) स्थित बाल संप्रेषण गृह (Child Care Home) से 2 बाल बंदी फरार हो गए। बाल कैदी टेबल के सहारे ऊंची दीवार को फांद कर फरार हुए।
इस समय में मात्र दो ही बाल कैदी थे, जिनको शुक्रवार को दुग्दा थाना (Dugda Police Station) से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में यहां भेजा गया था।
दोनों बाल कैदी इचाक थाना (Ichak Police Station) क्षेत्र के बंधुआ गांव के रहने वाले हैं।
लापरवाह सुरक्षा कार्ड के विरुद्ध कार्रवाई
इस मामले में बाल सुधार गृह के शारीरिक अनुवेसक बालमुकुंद प्रजापति ने बताया कि घटना कल शाम के वक्त हुई।
दोनों बाल कैदियों ने कर्मियों और सुरक्षा गार्डों की लापरवाही का फायदा उठाते हुए टेबल लगाकर सुधार गृह के दीवार को फांद कर बाहर आ गए और फरार हो गए।
पिंडराजोड़ा थाने (Pindrajoda Police Station) में मामला दर्ज कराया गया है।
मामले की जांच भी की जा रही है। जो भी लापरवाह सुरक्षा कार्ड होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कि इस बाल सुधार गृह में 8 कर्मी और 5 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं।