रांची: रांची के रातू थाना क्षेत्र के फेटा गांव में दो छोटे बच्चों की तालाब में डूब जाने से रविवार को मौत हो गयी।
मृत बच्चों की शिनाख्त सोमेस महतो के पुत्र विकास महतो (8)और गुरुदेव उरांव के पुत्र प्रिंस उरांव (6) के रूप में की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे घर में बिना बताये गांव के ही बगल में स्थित तालाब में नहाने गये थे।
नहाने के दौरान ही तालाब में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों देखा कि दो बच्चे डूबे हुए हैं।
घरवालों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण तालाब पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शव को तालाब से निकाल कर घर लाया गया। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया।