बोकारो : महिला के साथ हुए दुष्कर्म के एक मामले में दो अभियुक्तों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह महिला मामले के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह ने सोमवार को दोषी करार दिया।
दोनों में एक चास मुफस्सिल थाना इलाके के तेलमच्चो निवासी सोहराय महतो (34) और पुपुनकी निवासी रामचंद्र केवट (33) है।
दोनों को न्यायालय में 23 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी। न्यायालय में विशेष लोक अभियोजक राकेश कुमार राय ने पीड़िता की ओर से साक्ष्य और गवाहों को रखा।
उन्होंने बताया कि घटना 13 सितंबर 2019 के सुबह की है। सेक्टर- 12 की एक झुग्गी में रहनेवाली दिहाड़ी महिला मजदूर सुबह में काम की तलाश में कोऑपरेटिव कॉलोनी के लेबर स्टैंड गई थी, जहां से सोहराय महतो उसे बाइक पर बैठाकर काम कराने के बहाने ले गया।
रामचंद्र के साथ चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म किया।